Header Ads

test

राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का बेटियां छू रही हैं आसमां कार्यक्रम हुआ

कुरीतियां त्यागने, बेटियों को उच्च शिक्षा दिलवाने व एकजुट होकर समाज हित में काम करने का आह्वान

पीलीबंगा: राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था द्वारा कस्बे के गांधी स्टेडियम में रविवार को संभाग स्तरीय बेटियां छू रही हैं आसमां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी, रायसिंहनगर की विधायक सोना देवी बावरी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष रामदेवी बावरी, सरपंच विनोद कुमारी थे। अध्यक्षता राजस्थान बावरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण पंवार ने की। पांडाल में उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए विधायक सोना देवी बावरी ने समाज में फैली कुरीतियों को त्यागने, बेटियों को पढ़ाने व समाज को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी ने कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के लिए राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पन्नालाल भाटी, प्रदेश सचिव कृष्ण चौहान, जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, विनोद कुमार, अिनता चौहान, प्रभुदयाल बावरी, श्योपतराम भाटी, छबीलसिंह, रायसिंह पंवार, सुभाष, भगतराम, शंकरलाल भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव सिंह बावरी, सरपंच रामूराम, जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह चौहान, लालूराम बावरी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष कृष्ण चौहान आदि वक्ताओं ने विचार रखे। 

No comments