गति अवरोधक नहीं लगाए जाने से हो रहे हादसे
पीलीबंगा : कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के मार्ग पर गति अवरोधक नहीं लगाए जाने के कारण वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर sbi की 2 ब्रांच , rmgb ,गंगानगर सहकारी बैंक,pnb ,नगरपालिका,प्राइवेट क्लीनिक, होस्पिटल आदि होने से आवाजाही के कारण काफी भीड़ रहती है। गति नियंत्रक के अभाव के कारण आये दिन दुपहिया वाहनों की दुर्घटना होती रहती है | गनीमत यह है की अभी तक जान -माल की हानि नहीं हुई है। एक बार ठेकेदार द्वारा अवरोधक लगाने का प्रयास भी किया था लेकिन सड़क में अवरोधक ठहरने लायक सामग्री नहीं लगी | नगरपालिका अच्छा काम कर रही है , लेकिन कही ऐसा ना हो जाए की छोटी सी लापरवाही से दाग लग जाए| समय रहते जल्द से जल्द गति अवरोधक लगाए जाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके |
Post a Comment