Header Ads

test

प्रस्तावित किसान शोषण प्रतिरोध महारैली को लेकर किसानों से किया जनसंपर्क

अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 27 मई को कस्बे में प्रस्तावित किसान शोषण प्रतिरोध महारैली की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। किसान सभा के मेवाराम कालवा के अनुसार इस दौरान क्षेत्र के किसान फसल उत्पादन की लागत मूल्य का डेढ़ गुना भाव देने, सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने, संपूर्ण कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर कृषक विश्राम गृ़ह से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राज्य सरकार के नाम का एक ज्ञापन सौंपेंगे। टीम में किसान नेता गोपाल विश्नोई, सतपाल बिश्नोई, जसवंत सिंह, जगदीश, दुलीचंद ,सुखबीर सिंह, गुरजंट सिंह ढिल्लो, धर्मपाल बिश्नोई, अनिल, रमेश सिंवर, प्यारा सिंह आदि के द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी किसान से संपर्क कर महारैली को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

No comments