Header Ads

test

एफसीआई अधिकारियों ने भुगतान का दिया आश्वासन, श्रमिकों ने धरना उठाया

पीलीबंगा : एफसीआई द्वारा नवीन मंडी यार्ड में खरीद की जा रही कृषि जिंसों की तुलाई, भराई व उठाव में लगे श्रमिकों द्वारा मजदूरी के भुगतान को लेकर धान मंडी में दिया जा रहा धरना शुक्रवार को व्यापार मंडल व एफसीआई के अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस संबंध में शुक्रवार सुबह व्यापार मंडल कार्यालय में व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी, सचिव पवन मित्तल सहित समस्त कार्यकारिणी व एफसीआई के अधिकारियों के साथ आंदोलनरत श्रमिकों की हुई वार्ता में व्यापार मंडल व एफसीआई अधिकारियों ने सोमवार तक धानका तौला मजदूर यूनियन, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन व एफसीआई लेबर यूनियन के श्रमिकों की मजदूरी का सारा भुगतान करवा दिए जाने के आश्वासन के बाद आंदोलनरत श्रमिकों द्वारा धानमंडी में कामकाज बंद कर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना समाप्त कर दिया। वहीं, सभी श्रमिक संगठनों ने सोमवार को श्रमिकों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने पर मंगलवार से पुन: कामकाज बंद करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि एफसीआई ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को मजदूरी के भुगतान के लिए दिए गए चेकों में से करीब 50 चेक बैंक से अनादरित हो जाने से गुस्साए श्रमिकों ने बीते गुरुवार को धान मंडी में कामकाज बंद कर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया था।

No comments