पीलीबंगा| न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत डींगवाला में राजस्व शिविर का आयोजन एसडीएम डॉ. अवि गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान 70 वर्षों से चक 19 पीबीएन (बी) के आबादी भूमि के प्रकरण का निस्तारण करते हुए एसडीएम ने आवेदकों को पट्टे वितरित किए। इसके अलावा दुरुस्तीकरण के 50, खाता विभाजन के 10, रास्ता खुलवाने का 1 प्रकरण का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा पीलीबंगा गैस सर्विस द्वारा 217 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन का भी वितरण किया गया। शिविर में तहसीलदार संतोष शर्मा, बीडीओ दिनेशचंद्र, सरपंच इकबाल शाह बोदला, इंडेन के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद अवस्थी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Post a Comment