Header Ads

test

5वीं बोर्ड रिजल्ट की पुर्नगणना के लिए 30 तक होंगे आवेदन

हनुमानगढ| प्राथमिक शिक्षा अधिगत स्तर मूल्यांकन परीक्षा 2018 (5वीं) बोर्ड के परिणाम बीते दिनों डाइट के माध्यम से जारी हो चुके हैं। अब जिले का कोई भी राजकीय या गैर राजकीय विद्यालय परिणामों की पुर्नगणना कराना चाहता है तो उसे 30 मई तक आवेदन करना होगा। 5वीं बोर्ड परीक्षा प्रभारी ने बताया कि जो विद्यालय पुर्नगणना कराना चाहते हैं कि उन्हें 50 रुपए प्रति विषय के हिसाब से शुल्क का ड्राफ्ट बनवाकर 30 मई से पहले जमा कराना होगा। यह ड्राफ्ट अध्यक्ष डाइट विकास एवं प्रबंधन समिति के नाम से बनवाकर अपने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) को जमा कराना होगा

No comments