तीन विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय फुटबॉल टीम में चयन
पीलीबंगा| शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल
श्रीगुरुसर मोडिया के तीन विद्यार्थियों का चयन
राज्य स्तरीय फुटबॉल टीम में हुआ है। प्रवक्ता
हंसराज शाक्य के अनुसार 18 से 21 अप्रैल तक
मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय
फुटबॉल (19 वर्ष) प्रतियोगिता में विद्यालय के
3 खिलाड़ी बिल्सन कुमार, सुनील व निखिल
शर्मा राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनकी टीम सुब्रोतो
इंटरनेशनल में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी
है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरोत्तम दास
इंसां, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप सिंह इंसां,
कोच मदन बेनीवाल तथा खेलकूद अधिकारी
चरनजीत सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए
उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Post a Comment