Header Ads

test

एलडीसी के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत, विधायक ने कार्रवाई के दिए निर्देश

पीलीबंगा: विधायक द्रोपती मेघवाल ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बड़ोपल में जनसुनवाई कर ग्रामीणों के भाव अभियोग सुने। इस दौरान विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव में व्याप्त विद्युत संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। एलडीसी सरोज के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर विधायक ने उक्त एलडीसी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के आदेश बीडीओ को दिए। विधायक द्वारा बड़ोपल के 5 काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी किए जाने पर ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की। वक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भाजपा के देहात अध्यक्ष सार्दूल सिंह भादू, उपाध्यक्ष प्रकाश कस्वां, पूर्व सरपंच देवाराम गुणपाल, रामेश्वर कुम्हार, हनुमान छींपा, बड़ोपल सरपंच मनजीत कौर, जीत सिंह, प्रीतम सिंह, पंच रामप्रताप, चेतराम, विक्की भादू, धर्मपाल गोदारा, शंकर पूनियां, मांगीलाल ज्याणी, बूथ विस्तारक ओमप्रकाश, हनुमान गोस्वामी, सुरेंद्र सींवर आदि मौजूद थे।

No comments