Header Ads

test

गोशाला में दिया आर्थिक सहयोग


पीलीबंगा : वार्ड 22 स्थित केसरदेव पीरखाना के संचालक गोसेवक बाबा चेतराम ने शुनपुरा की श्रीकृरूप गोसेवा समिति को गोशाला की लाचार गोवंश के लिए 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोगव 12 बोरील दान में दी। इस मौके पर समिति सचिव रामकुमार सहर, भागीरथ घूधवाल, अमित दिला, बंटाम जिंटाला, मनोहरलाल बिश्नोई, सुखदेवसिंह व चुनीनाथ आदि मौजूद थे।

No comments