अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन
पीलीबंगा| अखि ल भारतीय खटीक समाज के प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार जिला हनुमानगढ़ द्वारा अखिल भारतीय खटीक समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके तहत कार्यकारिणी में पालिका के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम खटीक को जिलाध्यक्ष, मनोज बड़सीवाल व झाबर बागड़ी हनुमानगढ़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्णचद चावला हनुमानगढ़ व शिवलाल खटीक हनुमानगढ़ को महासचिव, कृष्णलाल खटीक रावतसर व कृष्णलाल सांखला हनुमानगढ़ सचिव तथा मोहनलाल चावला संगरिया व मदनलाल बागड़ी गोलूवाला को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा भंवरलाल खटीक हनुमानगढ़, विज य कुमार चावला संगरिया, पवन सोलंकी डबली राठान, विनोद खटीक संगरिया, मुरारीलाल संगरिया, पदम कुमार हनुमानगढ़, बृजलाल खटीक हनुमानगढ़, अशोक कुमार बागड़ी हनुमानगढ़, बाबूलाल सामरिया हनुमानगढ़ व प्रभातीलाल रावतसर को कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में शामिल किया गया।
Post a Comment