आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियां रोकने की मांग
पीलीबंगा| प्रशासन की अनदेखी
के चलते विगत काफी समय से
कस्बे के कई आवासीय क्षेत्रों
में अवैध रूप से व्यवसायिक
गतिविधियां होने के कारण
वार्डवासियों को मानसिक व
आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना
पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के
अनुसार कस्बे के वार्ड 15, 16
व 17 के रिहायशी इलाकों में
कई व्यापारियों ने अपने गोदाम
बना रखे हैं। जिनमें प्रतिदिन
भारी वाहनों के आने जाने से
वार्डवासी तो परेशान हैं। इस
संबंध में रविवार को वार्डवासियों
द्वारा पालिकाध्यक्ष राजकुमार
फंडा को अवगत करवाकर राहत
दिलाने की मांग करते हुए पालिका
की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने
वाले लोगों के विरुद्ध नियमानुसार
कार्रवाई करने की मांग की गई |
Post a Comment