डेरा सच्चा के अनुयायियों ने दिवंगत रणजीत कौर की देह को रिसर्च के लिए दान दी
पीलीबंगा| संत डॉ. गुरमीतराम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणा पर चक 10 एमओडी में बीते रविवार को डेरा सच्चा सौदा की 60 वर्षीय महिला अनुयायी की देह रिसर्च के लिए श्रीगंगानगर की टीम को दान में दी है। ब्लॉक के सतीश मित्तल के अनुसार महिला अनुयायी रणजीत कौर का निधन देर शाम हो गया था। परिजनों की सहमति पर देह रिसर्च के लिए श्रीगंगानगर की टांटिया यूनिवर्सिटी को रविवार को दान में दी गई। इससे पूर्व डेरा अनुयायी चक 10 एमओडी में मेजर सिंह इन्सां के आवास पर एकत्रित हुए। यहां अनुयायियों ने 'मिलता है सच्चा सुख केवल सतगुरु जी तुम्हारे चरणों में' विनती शब्द सुनाया। सतीश मित्तल ने बताया कि पीलीबंगा ब्लॉक की ओर से रिसर्च के लिए 18वीं देहदान की गई।
Post a Comment