व्यापार मंडल पीलीबंगा की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को नामांकन प्रक्रिया पूरी
पीलीबंगा: व्यापार मंडल पीलीबंगा
की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को
लेकर हो रहे
चुनावों के तहत
शुक्रवार को पांचों
पदाधिकारियों
के चुनाव के
लिए नामांकन
प्रक्रिया पूर्ण हुई। मुख्य निर्वाचन
अधिकारी एडवोकेट दारा सिंह
हुंदल, सहायक निर्वाचन अधिकारी
एडवोकेट रघुनाथ सिंह राठौड़ व
राजविंद्र सिंह संधरो के अनुसार
अध्यक्ष पद पर शांतिलाल दफ्तरी
व राकेश लीला, उपाध्यक्ष पद पर
विनोद गुप्ता व अशोक तावणियां,
उपसचिव पद पर महेंद्र गोदारा व
बलवंत सुथार एवं कोषाध्यक्ष पद पर
सर्वजीत कंग व हरिकिशन बंसल के
नामांकन प्राप्त हुए हैं। सचिव पद पर
एकमात्र नामांकन पवन मित्तल का
प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि पवन
मित्तल पूर्व में भी व्यापार मंडल के
सचिव रह चुके हैं। मुख्य निर्वाचन
अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष,
उपाध्यक्ष, उपसचिव व कोषाध्यक्ष
पद के लिए मतदान 4 अप्रैल को
प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
व्यापार मंडल कार्यालय में होगा तथा
उसी दिन मतपत्रों की गिनती कर
विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर
दी जाएगी।
Post a Comment