Header Ads

test

अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया

पीलीबंगा| अणुव्रत समिति की सभा जैन भवन प्रांगण में समिति संरक्षक बंशीलाल दुग्गड़ की अध्यक्षता में हुई। सभा में समिति का अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी में संस्था अध्यक्ष आत्मप्रकाश बालान, उपाध्यक्ष देवेंद्र बांठिया व विजयचंद दुग्गड़ ने विचार रखे। सभा में संस्था महासचिव सुरेश जैन, महासचिव देवेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन व एडवोकेट नवीन बांठिया मौजूद रहे। 

No comments