महिला सिलाई केंद्र में विधिक शिविर में दी कई योजनाओं की जानकारी
पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा
समिति पीलीबंगा द्वारा पालिका
क्षेत्र के वार्ड 11 में स्थित महिला
सिलाई केंद्र में विधिक जागरूकता
शिविर का आयोजन पालिकाध्यक्ष
राजकुमार फंडा की अध्यक्षता में
किया गया। फंडा ने उपस्थितजनों
को अपने घरों के आसपास सफाई
रखते हुए स्वच्छ भारत अभियान
को सफल बनाने की अपील की।
शिविर में अधिवक्ता मनीष चतुर्वेदी,
कैलाश सिंह राठौड़ तथा पीएलवी
हरबंसलाल ने निशुल्क विधिक
सहायता पीड़ित प्रतिकर स्कीम,
वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के
लिए विधिक सेवाएं नाल्सा योजना
के बारे में जानकारी देते हुए राजश्री
योजना, श्रम विभाग की योजना,
पैंशन योजना तथा राज्य सरकार
द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे
में उपस्थितजनों को जानकारी दी।
Post a Comment