श्मशान भूमि में हो रही अवैध काश्त का मुद्दा उठाया
पीलीबंगा| पंचायत समिति पीलीबंगा की बैठक
मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में
पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ की
अध्यक्षता में हुई। इसमें पंचायत समिति
सदस्य वीरपाल कौर ने केवलांवाली ढ़ाणी
में पाइप लाइन डालने, छगनलाल सोनी व
डबलीवास चुगता सरपंच ने वाटरवर्क्स की
डिग्गियों की सफाई करवाने व जिला परिषद्
डायरेक्टर दौलतराम भांभू ने चक 4 एनआर
में स्थित श्मशान भूमि में हो रही अवैध काश्त
पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया।
Post a Comment