रिटर्न भरने के लिए 29, 30 व 31 को खुले रहेंगे आयकर कार्यालय
नई दिल्ली| देश भर में आयकर विभाग के कार्यालय तथा आयकर सेवा केंद्र 29, 30 और 31 मार्च को भी खुले रहेंगे, ताकि करदाता वित्त वर्ष समाप्ति से पहले से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सके।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि आयकर दाताओं को रिटर्न भरने में परेशानी न हो इसके लिए आयकर कार्यालय का अवकाश के दिनों में खोलने का फैसला किया गया है। वित्त वर्ष 2016-17 और असेसमेंट इयर 2017-18 की रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2018 है। आयकर रिटर्न फाइल करने वालों को आखिरी दिनों में दिक्कत न हो इसे देखते हुए आयकर सेवा केंद्र छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे। यह आयकरदाताओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
बैंकों में 31 मार्च को आठ बजे तक खुलेंगे काउंटर, नेफ्ट-आरटीजीएस आधी रात तक : मुंबई| चालू वित्त वर्ष के सरकारी बैंकिंग लेन-देन निपटाने के लिए बैंकों की सरकारी बैंकिंग की सुविधा वाली शाखाएं 31 मार्च को रात आठ बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही उस दिन आरटीजीएस और एनईएफटी यानी नेफ्ट के माध्यम से आधी रात तक ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे।
Post a Comment