विधिक जागरुकता शिविर लगाकर जल संरक्षण की दी जानकारी
पीलीबंगा|ताल्लुका विधिक सेवा समिति,
पीलीबंगा द्वारा ग्राम पंचायत पंडितांवाली के
अटल सेवा केंद्र पर विधिक जागरूकता
शिविर का आयोजन सरपंच भागवंती देवी
जाखड़ की अध्यक्षता में किया गया। शिविर
में पीएलवी हरबंसलाल ने जल संरक्षण एवं
जल बचत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने
ग्रामीणों को जल बचाने के तरीके बताते हुए
अधिकाधिक पेड़ लगाने तथा जल संरक्षण
करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा शिविर
में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में
भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम
सचिव राजेंद्र शर्मा, प्रशिक्षु पटवारी मुरलीधर,
अजय छींपा, मेट ओम पूनियां, बंशीधर
गोस्वामी, पुष्कर, लीलूराम, मोहनलाल मेहरड़ा
सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment