माहेश्वरी भवन सेनिकली ईसर-गणगौर की सवारी, पुराने कुएं के पास विसर्जित
पीलीबंगा| कस्बेमें श्रद्धालुमहिलाओं द्वारा मंगलवार को
गणगौर की सवारी निकाली गई। सवारी माहेश्वरी भवन से
प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान
महिलाओं ने डीजे व ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते
हुए सवारी में भाग लिया। इस कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला
मंडल की सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा। वहीं दूसरी
तरफ कस्बे के वार्ड 20 में स्थित पुराने कुएं के पास गणगौर
पर्वधूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या
में महिलाओं ने गणगौर की पूजा अर्चना कर गणगौर की
सवारी निकाली। वार्ड के युवाओं निखिल बिश्नोई के नेतृत्व
में विजय बवेजा, रतनलाल रेगर, प्रकाश बिश्नोई, अर्शदीप
सिंह, भरत भारद्वाज, उमेश रेगर, रोहित रेगर, जितेंद्र, मोहित,
जयदेव, भागीरथ आदि ने पानी की छबील लगाकर तथा
जूतारझण कर श्रद्धालुओं की सेवा की।
Post a Comment