ब्लाक के कारण 16 से 24 मार्च तक आंशिक रद्द रहेगी बाड़मेर-कालका व अवध आसाम एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस 25 व 26 को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
रेलवे प्रशासन की ओर से उत्तर रेलवे के अंबाला कैंट-कालका रेलखंड पर दप्पर-घग्घर-चंडीगढ़ स्टेशनों के मध्य नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के लिए यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण विभिन्न ट्रेनें आंशिक रद्द रहंेगी। सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत ने बताया कि ट्रेन संख्या 14888/24888, बाडमेर-कालका/हरिद्वार एक्सप्रेस 16 मार्च से 24 मार्च को बाड़मेर से प्रस्थान कर बठिंडा तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन बठिंडा-कालका/हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14887/24887 हरिद्वार/कालका-बाड़मेर एक्सप्रेस 17 मार्च से 25 मार्च को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिंडा से संचालित होगी। इस तरह से यह ट्रेन हरिद्वार/कालका-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ रेलसेवा 24 व 25 मार्च को लालगढ़ से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग न्युजलपाईगुडी-सिलिगुडी जं.-अलीपुरद्वार जं.-समुकतला रोड होकर संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15909, डिब्रूगढ-लालगढ़ 25 व 26 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग समुकतला-अलीपुरद्वार-न्युजलपाईगुडी होकर संचालित होगी।
Post a Comment