Header Ads

test

असामाजिक तत्वों ने रात में पंचायत के नवनिर्मित सूचना पट्ट तोड़े

लिखमीसर| पंचायत खरलियां में हाल ही निर्मित दो सूचना पट्टों को रात्रि में असामाजिक तत्वों ने तोड़कर गिरा दिया। सचिव कृष्णलाल वर्मा ने बताया कि मनरेगा संबंधी सूचनाओं के लिए पंचायत ने पंचायत मुख्यालय तथा गोशाला के नजदीक इन सूचना पट्टिकाओं का निर्माण करवाया था कि रात्रि में इन दोनों को तोड़कर गिरा दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना में परिवाद दिया जाएगा। 

No comments