पालिकाध्यक्ष ने सफाई अभियान का फीडबैक लिया, लोगों से जानी राय
पीलीबंगा| स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत नगरपालिका क्षेत्र में विगत करीब एक माह से पालिका प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर 24 घंटे चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत पालिका क्षेत्र में हुए सुधार का फीडबैक लेने के लिए पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने सोमवार को कस्बे के प्रमुख वार्डों व सड़कों का भ्रमण कर आमजन से सफाई के बारे में उनकी राय जानी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने वार्ड 3, 7, 9, 10, 14, 15 व खरलियां रोड, नवीन मंडीयार्ड रोड, वाल्मीकि चौक, सरकारी अस्पताल चौक व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों की राय जानते हुए उनसे नगर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए आवश्यक सुझाव लेते हुए पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन सुझावों को तुरंत प्रभाव से अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। पालिकाध्यक्ष ने आमजन से गत वर्ष की अपेक्षा इस बार नगर की सफाई व्यवस्था में हुए सुधार, शौचालयों की स्थिति तथा अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल भी पूछे जिनका आमजन ने सकारात्मक जबाव दिया। इस अवसर पर पालिका जेईएन गोपीकिशन दाधीच, मेट मदनलाल, ज्ञानचंद सर्वटा, संदीप सर्वटा, सुभाष सर्वटा, अमर सिंह भांभू सहित अन्य पालिकाकर्मी भी मौजूद रहे।
Post a Comment