श्रीपति कन्या कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह का समापन मेहंदी में मनीषा व पूजा अव्वल
पीलीबंगा| श्रीपति कन्या कॉलेज में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में मनीषा सोनी प्रथम व पूजा द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में शीला, गुरप्रीत व पूनम ने संयुक्त रूप से प्रथम तथा अमनदीप, संदीप व ममता ने संयुक्त रूप से द्वितीय, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंजनी शर्मा प्रथम व बेअंत कौर द्वितीय, कैरम में शिवानी प्रथम व डिंपल द्वितीय, भुजा कुश्ती प्रतियोगिता में ईशा प्रथम व प्रीति द्वितीय, शतरंज में शिवानी प्रथम व उदिता द्वितीय, चम्मच दौड़ में मनीषा प्रथम व किरण द्वितीय, बोरी दौड़ में ईशा प्रथम व अर्चना द्वितीय, तीन टांग दौड़ में मनीषा व किरण ने संयुक्त रूप से प्रथम एवं ईशा व निशा संयुक्त रूप से द्वितीय, जलेबी दौड़ में सपना प्रथम व करीना द्वितीय, एकल नृत्य में निहारिका प्रथम व पूनम शर्मा व मनीषा संयुक्त रूप से द्वितीय, फैंसी ड्रैस में करीना प्रथम व रीटा नौलखा द्वितीय तथा गोला फैंक में कोमिका प्रथम व दर्शना द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कॉलेज के डॉ.सतीश शर्मा ने सभी का आभार जताया।
Post a Comment