पंचायत मुख्यालय के सामने बना नाला मिट्टी से अटा, सड़कों पर पसरा पानी, लोग परेशान
लिखमीसर: पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते वार्ड चार में पंचायत मुख्यालय के मैन गेट के सामने से बरसाती व गंदा पानी निकासी के लिए पांच लाख रुपए की लागत से बनाया नाला लंबे समय से रेत से अटा पड़ा है। ऐसे में पानी सड़क पर खड़ा रहता है। इस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। वार्डवासी सतपाल, विनोद कुमार, अरविंद, सुनील व सुभाष ने बताया कि हाल ही में पंचायत ने मनरेगा मजदूरों को वार्ड की गलियों की साफ-सफाई के लिए लगाया था, परंतु रेत से अटे इस नाले से मिट्टी नहीं हटवाई। सचिव महेंद्र कुमार छींपा ने बताया कि एक या दो दिन में नाला की मनरेगा श्रमिकों से साफ-सफाई करवा दी जाएगी।
Post a Comment