शिविर में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलवाया
पीलीबंगा : ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा कस्बे के महर्षि दयानंद सेकंडरी स्कूल में विधिक जागरुकता शिविर पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी की अध्यक्षता में लगाया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता कैलाश सिंह राठौड़ व पीएलवी हरबंसलाल ने उपस्थित बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, नाल्सा योजना, बालश्रम व बाल तस्करी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नकल विरोधी कानून, पालनहार योजना के बारे में बताते हुए कन्या भू्रण हत्या व बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया। पालिका उपाध्यक्ष ने उपस्थितजनों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश शर्मा, एडवोकेट अशोक चालिया, जयेश शर्मा, मंजू शर्मा, नीरज बाला, रजनी आदि मौजूद थे ।
Post a Comment