खातेदारी सनद जारी करने की मांग, क्रमिक अनशन 45वें दिन रहा जारी
पीलीबंगा| बड़ोपल बारानी क्षेत्र काश्तकार संघर्ष समिति द्वारा खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया जा रहा क्रमिक अनशन शुक्रवार को ४५वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को अनशन पर महेंद्र छापौला, सुल्तान स्वामी, वंशपाल छींपा, रामकुमार व सुल्तान छींपा बैठे। अनशन स्थल पर आयोजित बैठक में उपस्थित काश्तकारों ने इस मामले में प्रशासन की उदासीनता पर खेद व्यक्त करते हुए प्रशासन को किसान विरोधी बताया। आक्रोशित काश्तकारों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। अनशन पर शुक्रवार को किसान नेता गोपाल बिश्नोई, पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल, कामरेड मनीराम मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, आत्माराम व सेवा सिंह ढिल्लो सहित बड़ी संख्या में काश्तकार शामिल हुए।
Post a Comment