Header Ads

test

शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत की दी जानकारी

पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से मंगलवार को कालीबंगा के अटल सेवा केंद्र में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया। शिविर में पीएलवी रायसिंह मेहरड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को 10 फरवरी को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए ग्रामीणों में इश्तहार भी बांटे। शिविर में सरपंच सरिता झोरड़, हरदीप सिंह, बिरमा देवी, महावीर, भानीराम व संदीप सहित अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे। 

No comments