Header Ads

test

किसानों से धान खरीद कर रुपए ठगने का आरोपी 2 दिन के रिमांड पर


पीलीबंगा|काश्तकारों से लाखों रुपयों का धान खरीदकर उनके रुपए हड़प कर लेने के आरोप में उच्च न्यायालय की चेतावनी के बाद बीते रविवार को पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले आरोपी प्रमोद पुत्र काशीराम जाति जाट निवासी पीरकामडिय़ा को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का रिमंाड लिया है। 

प्रमोद के विरुद्ध ताराचंद पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट निवासी दुलमाना ने विगत 3 मार्च 2017 को मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह काश्तकारों को आढ़त व अन्य खर्चों से बचने का लालच देकर उनसे सीधे गांव में आकर ही धान खरीदकर ले जाता था। कई समय तक उसने काश्तकारों को धान का सही समय पर भुगतान देकर विश्वास जमा लिया और बाद में 32 लाख रुपए का भुगतान करने से मना कर दिया। वहीं कस्बे की एक व्यापारिक फर्म से करोड़ों रुपए का धान खरीदकर रुपए देने से इंकार करने के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के अमृतसर की एक निजी कंपनी बीएन ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्शन मैनेजर दीपक पुत्र सुरेंद्र कुमार चड्ढा निवासी अमृतसर को पुलिस बुधवार को रिमांड पूरा होने पर पुन: न्यायालय में पेश करेगी।

No comments