हनुमानगढ़ में आज शुरू होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में डाकघर के माध्यम से पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सोमवार को सबसे पहले हनुमानगढ़ में सुबह 11 बजे और इसके बाद श्रीगंगानगर में अपराह्न 3 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होगा। रविवार को राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के प्रधान डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया। जिले के दो दिन के दौरे पर आए यादव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यादव ने बताया कि राजस्थान में कुल 17 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसी क्रम में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को भी चयनित किया गया है।
Post a Comment