निशुल्क गैस कनेक्शन दिए
पीलीबंगा| प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गुरुवार को पीलीबंगा गैस सर्विस द्वारा 34 महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन देते हुए उन्हें सिलेंडर, चूल्हा, कनेक्शन कॉपी व किट सौंपी गई। एजेंसी के प्रबंधक जाकिर हुसैन कुरैशी ने महिलाओं को योजना के बारे में बताया। इस अवसर पर एजेंसी संचालक कृष्ण कुमार, पीएलवी सिकंदर खान, इंद्राज व दीपक सहित एजेंसी का स्टाफ उपस्थित रहा।
www.pilibanga.com
TO GET NEWS ON YOUR MOBILE
http://bit.ly/2CCklmp
Post a Comment