रविदास मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण कमेटी का गठन, पवन अध्यक्ष व महावीर सचिव बने
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 11 स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में बुधवार को रविदास मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण कमेटी का गठन मास्टर मनफूलराम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पवन किरोड़ीवाल को अध्यक्ष, डॉ. महावीरप्रसाद महासचिव, डॉ. साहबराम पटीर सचिव, देवीलाल शर्मा कोषाध्यक्ष तथा प्रेम सिंह भाटी, सोहनलाल व मनफूलराम को संरक्षक मनोनीत किया गया। इसके अलावा भगवान सिंह, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार, वीरा, गुरदेव सिंह, सुखमंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, बलविंद्र सिंह व सुभाष को कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
Post a Comment