Header Ads

test

नगर पालिका की बैठक, 10 मिनट में 50 करोड़ 87 लाख का बजट पारित, 6 करोड़ का लोन लेंगे

पीलीबंगा|नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2018-19 के लिए 50 करोड़ 87 लाख 21 हजार रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट में पालिका द्वारा दमकल गाड़ी खरीदने, शववाहिनी क्रय करने, नगरपालिका के निर्माणाधीन कार्यालय का कार्य पूर्ण करवाने, विद्युत लाइनों में वृद्धि करने, नए पार्कों का निर्माण व पुराने पार्कों का सौंदर्यकरण करने व सड़कें, नाले नालियों का निर्माण करने के कार्यों को शामिल किया गया है। बैठक में पालिका की आय में वृद्वि के लिए मुख्य रूप से भूमि विक्रय करने, कृषि भूमि का नियमन करने एवं नगरीय कर व बकाया गृह कर की वसूली करने आदि प्रस्तावों पर सहमति बनी। इसके अलावा विकास के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर हुडको से 5 करोड़ रुपए एवं रूफडिको से 1 करोड़ रुपए का ऋण लेने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

No comments