Header Ads

test

पीलीबंगा प्रीमियर लीग-3: चंडीगढ़ की टीम ने श्रीगंगानगर की टीम को हराया

पीलीबंगा क्रिकेट क्लब द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित पीलीबंगा प्रीमियर लीग-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को पहला मैच मिनर्वा, चंडीगढ़ व एसडी बिहाणी श्रीगंगानगर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाए। जिसमें मयंक व लक्की ने अर्द्ध शतक व हिमांशु ने नाबाद 48 रन बनाए। जबाव में श्रीगंगानगर की टीम मात्र 151 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ दी मैच चंडीगढ़ टीम के हिमांशु रहे। जिन्हें पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दूसरा मैच आरसीसी रायसिंहनगर व परनामी चंडीगढ़ की टीमों के बीच खेला गया। रायसिंहनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाकर चंडीगढ़ की टीम को हरा दिया। बुधवार के मैचों के स्कोरर सोनू खंडेलवाल व कमेंटेटर बलविंद्र सिंह व सुनील यादव रहे। पालिकाध्यक्ष उपाध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में दर्शकों ने जमकर हूटिंग करते हुए मैच का लुत्फ उठाया। 

No comments