इस बार रिपब्लिक डे परेड के दौरान राजपथ पर BSF समेत कुल 6 मार्चिंग दस्तों में वुमन पावर नजर आई।
देश आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर शानदार परेड निकाली गई. युद्धक टैंक, हथियार, सैनिकों और कई अन्य झांकियां परेड में शामिल हुई. गणतंत्र दिवस पर इस बार आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. राजपथ पर लेकिन इन सबके बीच जो सबसे खास नजारा था, वह था भारतीय महिलाओं का दमखम...
टीम में थी 113 महिला जवान
- परेड में 51 महिलाओं ने बाइक राइडिंग की और उनके समेत कुल 113 महिलाओं की डेयरडेविल्स टीम ने 350 सीसी की 26 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकल्स पर स्टंट और एक्रोबेटिक्स दिखाए।
- इन स्टंट्स में पिरामिड, फिश राइडिंग, शक्तिमान, विंड मिल और बुल फाइटिंग शामिल थे। उन्होंने फ्लोरल ट्रिब्यूट, साइड सैल्यूटिंग दी। मोर जैसी आकृति बनाई।
- एक स्टंट में बाइकर्स भारत का नक्शा बाइक पर दिखाते नजर आईं।
- एक दूसरे स्टंट में 6 बाइक्स पर तिरंगा लहराते हुए मार्च किया। इन्होंने करीब 4 से 5 मिनट का परफॉर्मेंस दिखाया।
ऐसे बनी थी 113 टीम
- इन बाइकर्स कंटिंजेंट में 20 महिलाएं पंजाब, 15 पश्चिम बंगाल, 10 मध्य प्रदेश, 9 महाराष्ट्र, 8 उत्तर प्रदेश, 7-7 असम और बिहार, 6 ओडिशा, 5-5 राजस्थान, मणिपुर और गुजरात, 3-3 जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़, 2-2 कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली और केरल और 1-1 मेघालय और हिमाचल प्रदेश से हैं।
किसने की सीमा भवानी दस्ते की अगुआई
- बीएसएफ वुमन बाइकर्स के पूरे दस्ते की अगुआई सब इंस्पेक्टर स्टेनजिन नोरयांग ने की। 29 साल की नोरयांग लेह जिले के खालसी ब्लॉक के हेमिस शुकपचान गांव की रहने वाली हैं। वे ही बाइकर रेजीमेंट की कैप्टन हैं।
- बीएसएफ वुमन बाइकर्स के पूरे दस्ते की अगुआई सब इंस्पेक्टर स्टेनजिन नोरयांग ने की। 29 साल की नोरयांग लेह जिले के खालसी ब्लॉक के हेमिस शुकपचान गांव की रहने वाली हैं। वे ही बाइकर रेजीमेंट की कैप्टन हैं।
इन दस्तों में भी नजर आई वुमन पावर
1)आकाश हथियार प्रणाली से लैस 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजीमेंट का दस्ता सबसे पहले राजपथ पर नजर आया। इसकी अगुआई कैप्टन शिखा यादव ने की।
2) नेवी की 144 यंगस्टर्स की टुकड़ी का नेतृत्व करने वालों में सब लेफ्टिनेंट रूपा शामिल थीं।
3) एयरफोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट चंदा, अदिति बाली और अमरदीप कौर ने किया।
4) भारतीय तटरक्षक के दस्ते का नेतृत्व करने वालों में डिप्टी कमाडेंट श्वेता रैना शामिल थीं।
5) एनसीसी सीनियर डिविजिन की गर्ल्स कैडेट्स के दस्ते की अगुआई मुस्कान अग्रवाल और पूजा निकम ने की।
1)आकाश हथियार प्रणाली से लैस 27 एयर डिफेंस मिसाइल रेजीमेंट का दस्ता सबसे पहले राजपथ पर नजर आया। इसकी अगुआई कैप्टन शिखा यादव ने की।
2) नेवी की 144 यंगस्टर्स की टुकड़ी का नेतृत्व करने वालों में सब लेफ्टिनेंट रूपा शामिल थीं।
3) एयरफोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट चंदा, अदिति बाली और अमरदीप कौर ने किया।
4) भारतीय तटरक्षक के दस्ते का नेतृत्व करने वालों में डिप्टी कमाडेंट श्वेता रैना शामिल थीं।
5) एनसीसी सीनियर डिविजिन की गर्ल्स कैडेट्स के दस्ते की अगुआई मुस्कान अग्रवाल और पूजा निकम ने की।
Post a Comment