Header Ads

test

थिराजवाला में स्कूल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध धरना जारी - स्थल पर ही मनाया गणतंत्र दिवस

पीलीबंगा. शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति की ओर से गांव थिराजवाला के सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में विद्यालय के समक्ष दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में ग्रामीणों ने धरनास्थल पर ही गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। ग्रामीणों ने विद्यालय के अधिकारिक समारोह में भाग न लेकर धरनास्थल पर ही स्कूली छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाकर व ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को मनाने की रस्म पूरी की। गौरतलब है कि विद्यालय को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में थिराजवाला के ग्रामीण विगत 45 दिनों से विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरने पर बैठे हैं। शनिवार को धरने पर जुगल किशोर सैन, मेवाराम कालवा, सुनील लूणा, रजनी टाक, जगदीश, विनोद कुमार सींवर, ओमप्रकाश सींवर, बालूराम, उपसरपंच रामस्नेही देवी, गोमती देवी व शांति देवी आदि बैठे। 

No comments