Header Ads

test

दुकानों रेहड़ी संचालकों को बांटे कचरा पात्र

पीलीबंगा| नगरपालिकाप्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अव्वल आने के लिए क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने डोर टू डोर डस्टबिन वितरित कर रहा है। वहीं कस्बे के नए बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्थाएं पालिका प्रशासन कलई खोल रही हैं। शुक्रवार को भास्कर टीम ने जब पालिका प्रशासन के इस अभियान का सर्वेक्षण करने के लिए कई सार्वजनिक स्थलों की पड़ताल की तो नए बस स्टैंड पर खुलेआम आवारा पशु विचरण करते हुए नजर आए। इसके अलावा महिला शौचालयों में पुरुष कई यात्री बस स्टैंड परिसर में खुले में ही शौच करते मिले। इसके अलावा अंदर दोनों मुख्यद्वारों के बाहर गंदगी के ढेर पड़े थे। इस संबंध में जब पालिका ईओ पूजा शर्मा से बात की तो उन्होंने बस स्टैंड पर कोई अव्यवस्था नहीं होने का दावा किया। ईओ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ही बस स्टैंड का निरीक्षण कर वहां सफाई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। वहां उन्हें कोई अव्यवस्था नहीं मिली। ईओ ने बताया कि पालिका के सफाईकर्मी नियमित रूप से बस स्टैंड की साफ सफाई कर रहे हैं। 

No comments