Header Ads

test

दुकानों के आगे से कल हटाए जाएंगे साइन बोर्ड और होर्डिंग्स: पालिकाध्यक्ष

पीलीबंगा | पालिकाप्रशासन द्वारा कस्बे में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर बुधवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने नगर के समस्त व्यापारिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों अन्य जागरूक नागरिकों की एक बैठक पालिका कार्यालय में बुलाई। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने विशेषकर तहबाजारी के दुकानदारों से दुकानों के आगे लगाए गए अड्डों को हटाने प्रत्येक दुकानदार से पॉलीथिन का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि संभवतया शुक्रवार से मैन रोड के दुकानों के आगे लगे साइन बोर्ड, होर्डिंग्स अन्य सामान को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने उपस्थित सभासदों के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा विगत एक सप्ताह से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत नगर के प्रमुख मार्गों की सफाई की जा रही है, परंतु दुकानदार हर रोज अपनी दुकान खोलते ही दुकानों का कचरा सड़कों पर फेंक देते हैं। जिसकी वजह से सफाई व्यवस्था के प्रति पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयास सार्थक नहीं हो रहे हैं। बैठक में ईओ पूजा शर्मा, आरआई रजनीश चौधरी, पार्षद देवीलाल सीगड़, प्रेम मांवर, गुलाब बंसल, ओम चालिया सहित तरुण संघ अध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल, भाविप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल कायल, खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव सहित अनेक दुकानदार मौजूद थे। 

No comments