Header Ads

test

बड़ोपल बारानी क्षेत्र में खातेदारी सनद जारी करने के लिए बैठे हैं अनशन पर

पीलीबंगा | बड़ोपल बारानी क्षेत्र में वंचित रहे काश्तकारों को खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर विगत 9 दिनों से उपखंड कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन पर बैठे काश्तकारों की प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिए जाने से काश्तकारों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को क्रमिक अनशन पर मनसाराम सिंगाठिया, महेंद्र छापोला व बलवीर भादू बैठे। इसके अलावा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, गंगाराम खटीक, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राजकुमार कड़वा, सचिव निखिल बिश्नोई, 4लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव मनफूलराम नाखाणी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद लोदी, रामस्वरूप तरड़, रामदेव भादू व संदीप सोनी, सेम संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय गोदारा, धन्नाराम गोदारा व सुनील भादू आदि ने भी अनशनस्थल पर पहुंचकर आंदेालनरत काश्तकारों की मांग को जायज ठहराते हुए काश्तकारों को उनके हकों की लड़ाई में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। अनशन पर भंवरलाल, विद्याधर, साहबराम, सेवासिंह ढिल्लो, सोहनलाल सुथार, महावीर भादू, दुलीचंद गोदारा, जसराम घोड़ेला, राजू छींपा, भोजाराम मेघवाल व जयनारायण भादू सहित अनेक काश्तकार शामिल हुए। 

No comments