Header Ads

test

सामूहिक श्री सुंदरकांड महापाठ का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

पीलीबंगा| श्रीसुंदरकांड मित्र मंडल की ओर से मंगलवार को पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में 7वें सामूहिक श्री सुंदरकांड महापाठ का आयोजन करवाया गया। इस महापाठ में 550 महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अहमदाबाद से आए प्रसिद्ध भजन गायक धवल कुमार ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड का पाठ करवाते हुए श्रद्धालुओं को श्री सुंदरकांड की चौपाइयों की व्याख्या कर सुनाई। 
 इस धार्मिक आयोजन में श्री पूरनासर धाम से आए पुजारी रतनलाल बोथरा द्वारा पांडाल में बाबा का भव्य दरबार सजाकर महापाठ के पश्चात बाबा की दिव्य ज्योति प्रज्वलित करवाई गई। इस ज्योति के दर्शन करने के लिए पांडाल में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। महापाठ में श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम ये रहा कि आयोजक कमेटी द्वारा लगाया गया पांडाल भी छोटा पड़ गया। बाबा की महाआरती के साथ इस माहपाठ का विधिवत रूप से समापन किया गया। इससे पूर्व मंगलवार प्रात: मंदिर में पंडित अशोक जोशी बलराम सारस्वत ने श्री सुंदरकांड मित्र मंडल के सदस्यों से विधिवत पूजा अर्चना करवाकर महापाठ की शुरुआत करवाई। कार्यक्रम के तहत सोमवार को सिद्धपीठ श्री डिग्गी वाले हनुमान बाबा के मंदिर प्रांगण में श्री संकट मोचन महायज्ञ भी करवाया गया। कार्यक्रम में पंकज खंडेलवाल, अरुण जोशी, मनीष गोयल, विशाल चौहान, मनीष चमडिय़ा, सुभाष वर्मा, कुंदनलाल चेतवानी, मयंक शर्मा, दलीप बोथरा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में तरुण संघ द्वारा जूता-रक्षण की व्यवस्था की गई। 

No comments