Header Ads

test

अपनी रसोई में प्रत्येक सोमवार का खर्च बाबा चेतराम करेंगे वहन

पीलीबंगा| कस्बे के समाजसेवकों द्वारा जनसहयोग से पुराने बस स्टैंड पर चलाई जा रही अपनी रसोई में सोमवार को गोवंश प्रेमी बाबा चेतराम ने आकर यहां कार्य कर रहे सेवादारों के जज्बे की सराहना करते हुए प्रत्येक सोमवार को रसोई का खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की। सेवादारों ने बाबा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संचालक गोविंद लालवाणी, सेवादार देवकीनंदन जौहरी, दलीप पारीक, लालचंद पटवा, जगदीप मान, कृष्ण नायक, मुकेश सारस्वत, शेर सिंह, राजू भूतना, पवन गर्ग, जयवीर पटवा, जगदीश शर्मा, प्रेम भादू, रघुवीर पावडिय़ा आदि उपस्थित थे। 

No comments