पीलीबंगा. जलसंरक्षण समिति के तत्वावधान में शनिवार को ग्राम पंचायत डींगवाला में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पोस्टर का विमोचन डींगवाला सरपंच इकबाल शाह बोदला जल संरक्षण समिति अध्यक्ष मनीष आहूजा द्वारा किया गया। सरपंच बोदला ने जनसंख्या संतुलन के लिए बालिका संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या रोकने से होने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए ग्रामीणों को संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश ओड, रामप्रताप राठौड़, एके बोदला, फिरोजशाह, पृथ्वीराज बिश्नोई, मंदर सिंह, रामनरेश, लालाराम बिश्नोई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन मनीष आहूजा ने किया।
Post a Comment