व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल से मिला, ज्ञापन सौंपा
पीलीबंगा| कस्बेके व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बीकानेर में उनके आवास पर मिला एवं उन्हें अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री को पीलीबंगा की समस्याओं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आजाद खेल मैदान का विस्तार करने, उद्योगों का रॉयल्टी दिलाने नगर के विकास के लिए राज्य सरकार से विशेष राशि आबंटित करवाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में राजाराम, गोपीराम, महेंद्र कुमार सहित अनेक व्यापारी शामिल थे।
Post a Comment