Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी नहीं करने के विरोध में धरना 3 से, पीड़ित किसानों से संपर्क किया

पीलीबंगा| बड़ोपल बारानी क्षेत्र के किसानों द्वारा उनकी कृषि भूमियों की प्रशासन द्वारा खातेदारी सनद जारी नहीं किए जाने के विरोध में 3 जनवरी से उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रारंभ किए जाने वाले धरने को लेकर किसान नेताओं ने रविवार को बारानी क्षेत्र की प्रत्येक ढाणी में पीडि़त काश्तकारों से संपर्क किया। काश्तकार कृष्ण लुगरिया, सागरपाल भादू, आत्माराम, उग्रसेन छींपा, हंसराज छींपा, वेदप्रकाश भादू, भोमाराम सुथार, रायसिंह जाखड़, सहीराम सिंगाठिया, भंवरलाल लोहरा अवतार सिंह ने व्यापक संपर्क कर काश्तकारों को इस धरने में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। किसानों का आरोप है कि पूरे रकबे में से महज कुछ खाते ही विवादित होने के कारण इस प्रकरण की दो बार जांच हो जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सही खातों की खातेदारी सनद भी जारी नहीं की जा रही है जबकि हनुमानगढ़ जिले के पोहड़का गांव में विगत गुरुवार को प्रशासन द्वारा शिविर लगवाकर बिना तरमीन के ही किसानों को खातेदारी सनद जारी की गई है। 

No comments