सफाई अभियान तेज : सुलभ कॉम्पलेक्स की सफाई करवाई
पीलीबंगा | पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को बस स्टैंड खरलियां रोड़ पर विशेष सफाई अभियान चलाकर वहां बने सुलभ कॉम्पलेक्स की सफाई करवाई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, ईओ पूजा शर्मा सफाई निरीक्षक अमर भूंभक ने संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्थाओं के लिए जमकर लताड़ पिलाई। इस दौरान पालिका प्रशासन की टीम ने बस स्टैंड में बने सुलभ कॉम्पलेक्स के आगे खड़ी बसें वहां से हटवाकर बस चालकों को भविष्य में कॉम्पलेक्स के आगे बसों का ठहराव नहीं करने के लिए पाबंद किया। पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टैंड पर पड़े कचरे को जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से उठवाया गया।
Post a Comment