लिखमीसर | तरुण संघ शाखा पीलीबंगा के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रभारी हरीश बेनीवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दौलतराम भांभू शाखा अध्यक्ष प्रहलाद फगोडिय़ा ने किया। शिविर में ग्रामीण युवाओं ने 55 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर कृष्ण बेनीवाल, सुरेश सैन, सतपाल बुरड़क, रामेश्वर चालिया, पवन शर्मा, रामगोपाल शर्मा, गोविंद सुथार आदि मौजूद थे। पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम ने रक्त संग्रहण किया। संस्था सदस्य पवन बेनीवाल ने 22वीं बार रक्तदान किया। शिविर में डॉ. करतार सिंह, अमन कौर प्रियंका ने सहयोग किया।
Post a Comment