थिराजवाला में धरना 47वें दिन भी जारी
पीलीबंगा | शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति गांव थिराजवाला द्वारा गांव के राजकीय विद्यालय को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में विद्यालय के समक्ष ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना सोमवार को 47वें दिन भी जारी रहा। समिति अध्यक्ष रमेश बिश्नोई व उपाध्यक्ष मेवाराम कालवा के अनुसार सरकार की लगातार अनदेखी के चलते ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ करने का मानस बनाया जा रहा है। सोमवार को धरने पर रामकुमार, मनोहरलाल भादू, जमना देवी, गोमती देवी, कलावती, मीरा देवी, दयालचंद, जगदीशचंद्र कालवा, विनोद कुमार सहित अनेक ग्रामीण बैठे।
Post a Comment