गांव सूरांवाली में दिन रात वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू, 40 टीमें ले रहीं हिस्सा
पीलीबगां पंचायत समिति के गांव सूरांवाली मे शनिवार को वॉलीबाॅल दिनरात प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वार्ड पंच अर्जुन गोस्वामी ने बताया की समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हुई प्रतियोगिता मे कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता रहने वाली टीम को 4100, उपविजेता को 2100 व तृतीय को 1100 तथा चतुर्थ को 500 का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी दी जाएगी। समारोह के अवसर पर अतिथियों में सरपंच रामकुमार, मदन गोपाल शर्मा, दर्शनसिंह सहू, बनवारीलाल ढाका, लालचंद सोखल, महेश सुथार, उग्रसेन, पृथ्वीराज मौजूद रहे। मंच संचालन अर्जुन गोस्वामी व संतोष कुमार सुथार ने किया। प्रतियोगिता को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह है।
Post a Comment