गोलूवाला में गैस एजेंसी शुरू, 15 गांवों को मिलेगी राहत
गोलूवाला| कस्बे में सोमवार को इंडेन गैस एजेंसी का शुभारंभ हुआ। इससे कस्बे सहित नजदीकी 15 गांवों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। गैस एजेंसी का विक्रय अधिकारी आनंद अवस्थी, एजेंसी संचालक जोरासिंह गिल व बदरूदीन टाक की माताओं ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। संचालक जोरासिंह गिल ने बताया कि यह कस्बे में पहली गैस एजेंसी है।
Post a Comment