Header Ads

test

बारिश(पावठ ) से मौसम सर्द

मौसम में एकाएक बदले मौसम के दौरान जो बारिश अभी बरस रही है वह दरअसल मावठ नहीं पावठ कहलाती है। मावठ, माघ माह में आने वाली बारिश को कहा जाता है। जबकि वर्तमान में जो माह चल रहा है उसके मुताबिक उसे पावठ कहा जाएगा। सर्दी में होने वाली हर बरसात नहीं अलग-अलग महीनों में होने वाली बरसात के नाम भी अलग-अलग होते हैं। वैसे तो पूरे साल में 12 महीनों में होने वाली बरसात के नाम अलग-अलग है। जैसे सावन में लोर, भाद्रपद में झड़ी, अश्विन में मोती, कार्िक में कटक, मार्गशीर्ष में फांसरड़ो, पोष में पावठ, माघ में मावठ, फाल्गुन में फटकार, चैत्र में चड़पड़ाट, बैसाख में हळोतियो, ज्येष्ठ में झपटो, अाषाढ़ में होने वाली बारिश को सरवांत कहा जाता है। अब पोष महीना चल रहा है तो 2 जनवरी 2018 तक होने वाली बरसात पावठ कहलाएगी। उसके अगले एक महीने तक माघ महीने में होने वाली बरसात मावठ कहलाएगी। 

आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी ने मौसम को काफी सर्द कर दिया। बूंदाबांदी के बाद दिनभर बादलवाही के साथ ठंडी हवाएं चलती रही। ठंड की वजह से पूरे कस्बे में चहल पहल भी कम रही। शाम को अत्यधिक ठंड के कारण बाजार भी जल्दी बंद हो गए। 

No comments