श्रमदान के तहत स्वयंसेविकाओं ने की श्री दुर्गा मंदिर परिसर की साफ सफाई
पीलीबंगा|कस्बे केराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में चल रहे एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन शनिवार को स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय परिसर शिविर स्थल की सफाई की। छात्राओं के एक अन्य दल ने प्रायोगिक लैब स्टाफ रूम की सफाई की। जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए रैली निकाली गई तथा कन्या सम्मान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया। बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत 'सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासतों को सहेजने' विषय पर वार्ता की गई जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई।
Post a Comment